मोदी-ओबामा की दोस्ती का दिखा असर, UN में भारत की सदस्यता पर ओबामा का समर्थन
भारत के आने से UN में होगा सुधार
अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को कहा, 'जहां तक सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता की बात है, तो मुझे पता है कि प्रेजीडेंट इसका समर्थन करते हैं.' गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी. इसके अलावा चीन ने भी संयुक्त राष्ट्र में भारत की दावेदारी का समर्थन किया था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में कहा था कि, 'मैं आज यह कह सकता हूं कि आने वाले कुछ सालों में मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार देखना चाहता हूं, जिसमें भारत एक स्थायी सदस्य हो.'
अमेरिका से बनेंगे अच्छे संबंध
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के भारत के पीएम बनते ही अमेरिका का रुख काफी नरम दिखने लगा है. मोदी ने जिस तरह से अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश है, वह काफी काबिलेतारीफ है. वहीं अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने भी अपनी तरफ से संबंधो मे मधुरता प्रदान की है. इसी के चलते ओबामा अब UN में भारत के फेवर में भी खड़े हो गये हैं. इसके अलावा ओबामा के भारत दौरे पर मोदी ने अच्छी तरह से खातिरदारी करके भारत का मान और बढ़ा दिया है. फिलहाल इन दोनों का यह रिश्ता भारत के लिये कितना फायदेमंद साबित होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.