सीरिया पर सीमित और समुचित हमला:ओबामा
व्हाइट हाउस में अमरीकी सांसदों से मुलाक़ात में ओबामा ने कहा है कि वो केवल सीरिया की "रासानिक हथियार इस्तेमाल करने की क्षमताओं" को ख़त्म करना चाहते हैं.ओबामा ने कहा कि इस हमले में अमरीकी सैनिकों को सीरिया की ज़मीन पर उतरने की कोई योजना नहीं है.ओबामा ने यह बातें यूरोप रवाना होने के पहले कहीं हैं. अमरीकी राष्ट्रपति यूरोप में जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे हैं.वैश्विक हलचलओबामा और उप-राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिपब्लिकन नेता जॉन बोएनर से मुलाकात की. बोएनर ने संकेत दिया है कि वो ओबामा को सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने की अनुमति देने के पक्ष में हैं.संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक़ सीरिया में 50 लाख लोग विस्थापन का शिकार हैं.
संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक़ सीरिया में 50 लाख लोग विस्थापन का शिकार हैं.इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि सीरिया में चल रहे संघर्ष के कारण अब तक बीस लाख लोगों को घरबार छोड़कर शरणार्थी बनना पड़ा है.
शरणार्थियों की यह तादाद छह महीने पहले दर्ज लोगों के मुक़ाबले दोगुनी है. बहुत से सीरियाई तुर्की, जॉर्डन और लेबनान जैसे पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं.लगभग सात लाख सीरियाई अब तक अकेले लेबनान में शरण ले चुके हैं.संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक़ सीरिया में 50 लाख लोग विस्थापन का शिकार हैं. इसका मतलब यह है कि देश की कुल आबादी का तिहाई हिस्सा बेघर है.