इस रिपब्‍लिक डे पर इंडिया विजिट पर आने वाले अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा को सिक्योरिटी देने की रिस्पांसिबिलटी इंडिया की ही होगी और यूएस प्रेसिडेंट हमेशा की तरह अपनी लाई हुई बीस्ट कार में ट्रैवल नहीं करेंगे.


एक अनरिटेन रूल और ट्रेडिशन के तहत अमेरिकन प्रेसिडेंट जब भी अब्रॉड विजिट पर जाते हैं उनके साथ छह आरमर्ड कैडिलाक वेहकिल्स भी ट्रैवल  ज़रूर करते हैं, लेकिन इस बार ये ट्रेंड कांटीन्यू नहीं रह पायेगा और वे जब इंडिया आएंगे तो वह अपनी ऑफिशियल बीस्ट कार से ट्रैवल नहीं करेंगे. 26 जनवरी की परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले बराक ओबामा राजपथ पर इंडियन प्रेसिडेंट डॉ प्रणब मुखर्जी के साथ उन्हीं की लिमोज़ीन में बैठकर आएंगे. इंडियन इंटेलिजेंस सिस्ट्म ने ये प्रपोजल अमेरिकी एजेंसियों को भी भेज दिया है.


डिफरेंट र्सोसेज से मिली इंफार्मेशन से ये प्लान अमेरिका से इंडिया पहुंची ओबामा की एडवांस सिक्योरिटी टीम को भी बता दिया गया है. इंडियन एजेंसीज का कहना है कि क्योंकि यूएस प्रेसिडेंट ओबामा राजपथ पर इंडिया के नेशनल गेस्ट होंगे  इसलिए रिपब्लिक डे के इस चीफ गेस्ट की सिक्योरिटी की रिस्पांसिबिलटी इंडिया की ही होगी. इस तरह से फर्स्टर टाइम होगा जब अमेरिकी प्रेसिडेंट अपनी कार में ट्रैवल नहीं करेंगे.

बात यहीं खत्म नहीं होती इंडियन सिक्योरिटी फोर्सेज ने अमेरिकी टीम को क्लियर कर दिया है कि रिपब्लिक डे पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट इंडिया के डिसाइडेड सिक्योरिटी स्टैंडर्डस के हिसाब से ही होंगे. अगर इस बारे में अमेरिकी एजेंसीज को कोई डाउट्स हों तो वो इंडियन टीम से क्लियर कर सकते हैं. इस बीच अमेरिकी सिक्योरिटी टीम सिक्योरिटी का अंदाजा लेने दिल्ली के साथ आगरा का विजिट भी कर आई है क्योकी ऐसे इंडीकेशंस हैं कि प्रेसिडेंट ओबामा ताजमहल देखने भी जा सकते हैं.ओबामा की विजिट के मद्देनजर दिल्ली और उसके आसपास के एरियाज में सिक्योरिटी अभी से ही काफी टाइट कर दी गई है. नई दिल्ली की सभी इंर्पोटेंट बिल्डिंग्स पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ये इनेशियेटिव्स तब और भी स्ट्रिक्ट कर दिए गए जब से पेशावर में टैरेसिस्ट अटैक हुए कुछ ही दिन हुए हैं और इंडिया में रेड अलर्ट लागू है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth