अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने व्‍हाइट हाउस परिसर में ड्रोन विमान के गिरने पर अपना बयान जारी किया है. ओबामा ने कहा कि अमेरिकी सरकार ड्रोन विमानों को प्रयोग को सुरक्षित बनाने पर काम कर रही है.


ड्रोन विमानों का प्रयोग हो सुरक्षितअमेरिकी प्रेसीडेंट के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के परिसर में ड्रोन मिलने की सनसनीखेज घटना के बाद प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने ड्रोन विमानों के प्रयोग को सुरक्षित बनाने की बात कही है. ओबामा ने आज अपने बयान में कहा कि अमेरिका अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट करने में चूक गया है. इसकी वजह से ड्रोन विमान आसानी से अवेलेबल हो गए हैं. लेकिन अमेरिकी सरकार ड्रोन विमानों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जरूरी कानूनों का विकास जरूर कर सकता है. अमेरिकी सरकार बनाएगी सख्त कानून
ओबामा ने कहा ड्रोन विमानों के मामले में यह आवश्यक है कि इन विमानों को प्रयोग सुरक्षित रूप से किया जाए. इसके साथ ही ड्रोन विमान किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को भंग ना करें. उल्लेखनीय है अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा अपनी वाइफ मिशेल ओबामा के साथ भारत दौरे पर थे जब व्हाइट हाउस में ड्रोन विमानों के मिलने की बात सामने आई. बराक ओबामा अपने भारत दौरे को समाप्त करके सऊदी अरब पहूंच चुके हैं जहां उन्होंने सऊदी अरब के दिवंगत सुल्तान अब्दुल्लाह को अपनी श्रद्धांजली दी. इसके साथ ही सऊदी अरब के नए राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात की.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra