ओबामा-कैमरन के बीच हुई चर्चा, लगा सकतें हैं रूस पर प्रतिबंध
जल्द उठाए कदमयूक्रेन मुद्दे पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को फोन किया. ओबामा और कैमरन के बीच हुई बात-चीत के बाद नेताओं ने सहमति जताई है कि यदि रूस यूक्रेन में स्थिति को नॉर्मल करने के लिए अच्छा उपाय नहीं निकाल पाता है तो उसपर आगे प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ओबामा और कैमरन जोर दिया है कि रूस को बॉर्डर पार से हथियारों और आतंकियों का प्रवाह रोकना चाहिए और अलगाववादी समूहों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए, उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति पोरोशेंको की शांति योजना को लागू करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए. व्हाइट हाउस ने अपना में की यदि रूस पूर्वी यूक्रेन में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जल्द कदम उठाने में असफल रहता है तो अमेरिका और यूरोपीय संघ रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएंगे.’’संघर्षविराम का उल्लंघन
ब्रिटेन के पीएम कैमरन ने इराक के हालातों और आईएसआईएस के खतरे पर भी चर्चा की. वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोरोशेंको से बात की और पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी परिवहन के हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने की घटना पर संवेदना जाहिर की. व्हाइट हाउस की ओर जारी किए गए एक अलग बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने संघर्षविराम उल्लंघन की पुष्टि के लिए इंस्पेक्टरों की इम्पॉर्टेंस और बॉर्डर पार से आतंकियों और हथियारों की आपूर्ति को रोकने की जरूरत को भी अंडरलाइन किया. बाद में व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नस्ट ने पत्रकारों को बताया कि अमेरिका यूक्रेन में संकट को समाप्त करने की दिशा में रूस द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम का स्वागत करता है.