ओबामा ने मांगे नए युद्ध अधिकार, कहा हार रहा है इस्लामिक स्टेट
ओबामा ने मांगे नए युद्ध अधिकारअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के लिए जरूरी युद्ध अधिकार देने की अपील की है. ओबामा ने कहा, 'वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि अमेरिका को किसी लंबे जमीनी युद्ध में नहीं उलझना चाहिए.' ओबामा की इस अपील के बाद अमेरिकी कांग्रेस 13 सालों बाद युद्ध अधिकारों पर किए जाने वाले मतदान की ओर बढ़ रही है. दोहरे संशय में अमेरिकी कांग्रेस
अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा की युद्ध अधिकार देने की अपील के बाद से अमेरिकी कांग्रेस दोहरे संशय में पड़ गई है. रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने ओबामा की इस अपील पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ओबामा ने जमीनी युद्ध लड़ने वाले सुरक्षा बलों के प्रति किसी लांगटर्म कमिटमेंट को नहीं चुना है. वहीं कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष इस अपील को रखने के साथ ही ओबामा ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की तैनाती के दरवाजे खोल दिए हैं.
Hindi News from World News Desk