हर महीने रेडियो पर अपने प्रोग्राम मन की बात में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी इंडिया के लोगों से अपने मन की बात शेयर करते हैं. इस बार ये प्रोग्राम और खास हो सकता है क्योंकि सुनने में आ रहा है कि इस बार इंडिया विजिट पर आ रहे यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी पीएम के साथ इंडियंस से बातें कर सकते हैं.


अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा इंडिया विजिट पर आ रहे हैं और उनके इस टुअर को लेकर सरकारी अमलों के साथ कंट्री के लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. अब सुनने में आ रहा है कि लोगों के इसी इमोशन को देखते हुए कुछ और प्लान भी बनाए जा रहे हैं. जिनमें से एक ये भी है कि इस बार प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा भी उनके फेवरेट रेडियो प्रोग्राम पर 'मन की बात' शेयर कर सकते हैं. दोनों के ज्वाइंट एड्रेस वाले इस ऑफर पर डिस्क्शन भी किया जा रहा है कि ये वर्क आउट कैसे हो सकता है. ओबामा इस साल रिपब्लिक डे पर इंडिया डे पर इंडिया के चीफ गेस्ट होंगे.


पीएम मोदी महीने में एक बार रेडियो पर कंट्री के लोगों से अपने मन की बात करते हैं. और अब इस प्रोग्राम में अगर इस बार अमेरिकी प्रेसिडेंट इंडिया में रहते हुए पीएम के साथ मन की बात शेयर करते हैं तो इसमें चार चांद लग जायेंगे.

26 जनवरी की ईवनिंग को ओबामा पीएम मोदी के साथ प्राइवेट डिनर भी कर सकते हैं. 27 जनवरी की सुबह दस बजकर चालीस मिनट पर ओबामा सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 2000 लोगों के साथ टाउनहॉल में शामिल होंगे. इसके बाद करीब 3 बजे वे ताज महल को देखने के लिए निकल जाएंगे. साढ़े चार बजे आगरा से लौटने के साथ ही ओबामा का इंडिया टुअर कंप्लीट हो जाएगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth