इनका दावा! ...तो क्या अस्पताल में एडमिट होने से पहले ही मर चुकी थीं जयललिता
अलग-अलग दावे
हाल ही में 74 साल की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता यानी कि अम्मा के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने 5 दिसंबर, 2016 को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। इस दौरान खबर आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि अभी तक उनकी मौत के मामले को रहस्यमयी माना जा रहा है। वहीं जयललिता की मौत को लेकर उनके समर्थक और विरोधी पार्टियों के नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
काम नहीं किया
पुलिस का कहना है कि इस डॉक्टर ने कभी भी अपोलो हॉस्पिटल में काम नहीं किया है। बाकी इसका बयान कितना सच और कितना झूठ है यह तो जांच में ही पता चलेगा। डॉक्टर से लगातार पूछतांछ की जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि यह डॉक्टर जयललिता की भतीजी दीपा जयाकुमार की खास है। ऐसे में दीपा जयाकुमार एक नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। जिससे अब उनकी मौत को लेकर ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं।
देखें: दादा जी को लगी गर्मी तो पोते ने बनाया ये अनोखा पंखा, जो बिना बिजली के चलता