नुसरत भरुचा की वर्चुअल सीरीज शुरु होने वाली, डाॅक्टर्स से कोरोना वायरस के बारे में करेंगी चर्चा
मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा जल्द ही एक वर्चुअल सीरीज शुरु करने जा रहे हैं। ये सीरीज कोरोना वायरस महामारी के बारे में है। इस सीरीज में नुसरत डाॅक्टर्स से चर्चा करती दिखेंगी जो कोरोना के इलाज में दिन- रात लगे हुए हैं। नुसरत ने कहा, 'मैं डाॅक्टर्स के साथ बातचीत करके ये जताना चाहती हूं कि वो अकेले नहीं हैं। हम सभी उन डाॅक्टर्स के लिए थैंकफुल हैं जो हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और अगर मैं किसी भी तरह से उनका आभार जता सकूं तो करूंगी।'
इस सीरीज में डाॅक्टर्स का जताऊंगी आभारनुसरत ने आगे बताया, 'मैं इस सीरीज में डाॅक्टर्स का आभार जताऊंगी। ये डाॅक्टर्स के लिए बहुत कठिन है। उनका परिवार है हमारी तरह पर फिर भी वो पीछे नहीं हटते हैं। इसके अलावा वो अपना बेस्ट देते हैं किसी मरीज को ठीक करने के लिए। ये उनके लिए कठिन होता है क्योंकि उनका भी तो परिवार है पर वो फिर भी अस्पतालों में लगे हुए हैं अपना बेस्ट देने के लिए। इसलिए मैं उन्हें सपोर्ट करना चाहती हूं। जाहिर सी बात है कि ये एफर्ट काफी मजेदार था।'
अगली इन दो फिल्मों में आएंगी नजरनुसरत ने आगे कहा, 'हम बस उन्हें खुश करने के लिए थोड़ा- बहुत कर सकते हैं और बाकी का तो उनके ऊपर ही है। मैं खुद को उनके साथ हमेशा खड़ा रखूंगी और वो जो भी चाहते हैं उन सब बातों पर चर्चा करूंगी। मैं उन्हें बेटर फील कराना चाहती हूं इस समय में और उन्हें इन सब चीजों से थोड़ा ब्रेक देना चाहती हूं।' वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत हिंदी मूवी की मराठी हाॅरर रीमेक बनाने में व्यस्त हैं। इसका नाम होगा लापाचापी। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म छलांग में भी नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव होंगे।