Coronavirus के 14792 केस 488 लोगों की माैत, महाराष्ट्र में हालात अभी भी काबू के बाहर, ये है अन्य राज्यों का हाल
कानपुर। देश में लगातार बढ़ रहे COVID-19 के मामलों के बीच राहत की बात ये है कि इनके बढ़ने के अनुपात में कमी देखी जा रही है और पिछले कुछ दिनों में ये एवरेज काफी तेजी से नीचे आया है। इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि खतरा टल गया है महाराष्ट्र में स्थितियां अब भी काफी चिंताजनक है और वहां लगातार नए केसेज सामने आ रहे हैं। इसी देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात अभी काबू में नहीं आ रहे हैं। अन्य राज्यों में इन दोंनों जगह की तुलना में थोड़ा अंतर है।
कुल संख्या में हुआ इजाफाभारत में कोरोना वायरस के मामलों में शनिवार के मुकाबले और इजाफा हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के साथ देश में पीड़ितों की संख्या 14792 हो गई है। इन कुल मामलों में से, 12289 मामले सक्रिय हैं, जबकि 2014 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 488 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महाराष्ट्र में है। यहां पर अब तक 3,323 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 331 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 201 लोगों की माैत हो गई है।