इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर लगातार हो रहे हमले से अब हालत काफी बिगड़ चुके हैं. फलीस्‍तीनी शरणार्थियों के पास अब शरण मांगने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है.


यूएन की रिपोर्टसंयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में खराब होते सुरक्षा हालात के बीच शरण मांगने वाले विस्थापितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है. फलीस्तीनी शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी ने कहा कि उसके पास शरण मांगने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई है. उसने करीब 70 आश्रय केंद्र खोले हैं. इसके साथ ही उसने गाजा में मानवीय जरूरतों के लिये 6 करोड़ डॉलर दिये जाने की अपील की है. 550 फलीस्तीनियों की मौत
इजराइल के हमले में अब तक 550 से अधिक फलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 3,500 से अधिक घायल हुये हैं. एजेंसी के प्रवक्ता क्रिस ग्यूनिस ने कहा कि यह एजेंसी के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय है. अब हमारे यहां शरण मांगने वालों की संख्या 2009 के गाजा संघर्ष के मुकाबले दोगुनी हो चुकी है. हमें लगता है कि इजराइल क जमीनी अभियान के कारण विस्थापित होने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने गाजा संकट को खत्म करने के लिये सभी पक्षों से इंटरनेशनल प्रयासों को मानने का आग्रह किया है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari