Nuh Violence : नूंह में उपद्रव के बाद स्कूल-काॅलेज व इंटरनेट सर्विसेज बंद, जानें क्या है पूरा मामला
नूंह / चंडीगढ (एएनआई / आईएएनएस)। Nuh Violence : हरियाणा के नूंह जिले में हालात गंभीर हैं। यहां सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मृतकों की पहचान नीरज और गुरसेवक के रूप में हुई है जो खेड़ली दौला पुलिस स्टेशन में तैनात थे। वहीं घायल हुए पुलिसकर्मियों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में करीब 20 एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
इंटरनेट सेवाओं पर रोक
पुलिस ने कहा कि भीड़ ने पुलिस टीमों पर तब हमला किया जब वे गुरुग्राम से मेवात की ओर मार्च कर रहे थे। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी। हरियाणा सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि यह आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है। गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि कर्फ्यू लगा दिया गया है, इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
फ्लैग मार्च किया जा रहा
इस बीच, नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, फ्लैग मार्च किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 6 अगस्त तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां तैनात की है। गुरुग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी निशांत कुमार यादव ने जारी किया है।