ऑस्टे्रलिया में यौन शोषण के मामले में डेढ़ साल की सजा भुगतने वाले भारतीय मूल के एक डॉक्टर को आव्रजन विभाग ने हिरासत में ले लिया है.


अस्थाई विदेशी वीजा पर आए थे आस्ट्रेलियाएबीसी न्यूज के अनुसार, 36 वर्षीय सुहैल दुर्रानी वर्ष 2006 में अस्थाई विदेशी वीजा पर आस्ट्रेलिया आए थे. एक साल बाद उन्होंने भारतीय दंत चिकित्सक फलक दुर्रानी से शादी कर ली. 2009 में वे यहां के स्थाई नागरिक बन गए.दुर्रानी को दो साल की सजा2011 में यहां की एक अदालत ने रॉयल पर्थ अस्पताल में एक 19 वर्षीय मरीज का यौन शोषण करने के मामले में दुर्रानी को दो वर्ष चार महीने जेल की सजा सुनाई थी. इस वर्ष फरवरी में केसुआरिना जेल से छोड़े जाने के बाद से पर्थ स्थित हिरासत सेंटर में बंद दुर्रानी को गत मई में रिहा किया गया था. चार महीने पहले उनकी स्थाई नागरिकता को रद कर उन्हें देश से निकालने का आदेश दिया गया था.वीजा रखने की अनुमति
इस आदेश के खिलाफ उन्होंने अपील की और दलील दी कि उन्हें उनके परिवार से अलग न किया जाए. अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए न्यायाधिकरण ने दुर्रानी को वीजा रखने की अनुमति देने का फैसला सुनाया था. जातीय समुदाय परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश राजन ने बताया कि निर्वतमान आव्रजन मंत्री टोनी ब्रुक द्वारा वीजा रद किए जाने के बाद दुर्रानी को गत शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. उन्होंने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh