आदेश : अब घर बैठे नहीं कर सकेंगे आधार में ये बदलाव, करेक्शन के लिए जाना होगा आधार केंद्र
1- आधार की ऑनलाइन सर्विस में जाकर आप आधार कार्ड में कुछ बदलाव कर सकते थे। नये नियमों के मुताबिक अब घर बैठे आप आधार कार्ड में बदलाव नहीं कर सकेंगे। आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने के लिए आधार केन्द्र जाना होगा।
3- आधार की ऑनलाइन सर्विस के जरिए आप आसानी से कुछ ही स्टेप फॉलो कर के डेट ऑफ बर्थ बदल सकते थे। अब कोई हेरफेर ना हो इसलिए इस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अब कोई भी घर बैठे आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ नहीं बदल सकता है। इसके लिए आपको आधार केन्द्र ही जाना होगा।
5- आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराने को अब अनिवार्य कर दिया गया है। अगर बिना आधार लिंक करवाये कोई मोबाइल नंबर चलाया गया तो 6 फरवरी 2018 के बाद वो नंबर बंद हो जाएगा।