केन्‍द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल से आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर अभी तक आपने आधार को मोबाइल से लिंक नहीं करवाया है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। अब आप घर बैठे ही आधार को मोबाइल से लिंक कर सकेंगे।

1- सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स अगले महीने से ओटीपी के जरिये लिंकिंग, आईवीआरएस और घर एजेंट बुलाकर आधार को मोबाइल से लिंक करने की सुविधा देने वाले हैं।

3- आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए घर बुलाने पर आपको 200 रुपये तक की फीस भरनी पड़ सकती है। मौजूदा समय में अगर आप बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन करवाते हैं तो आपको महज 25 रुपये की फीस भरनी पड़ती है।

5- अगले महीने से घर एजेंट बुलाने के अलावा आपके पास घर बैठे आधार को मोबाइल लिंक करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद होंगे। आपको घर बैठे वन टाइम पासवर्ड के जरिये आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने की सुविधा मिलेगी।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra