अब पूरी दुनिया के स्मार्टफोन यूजर्स ले सकेंगे याहू के Livetext ऐप का मजा
वीडियो बिना साउंड के
हाल ही में याहू ने अपना Livetext ऐप लॉन्च किया था। जिसके जरिए टेक्स्ट, इमोटिकन्स और लाइव वीडियो भेजने का काम आसानी से किया जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है इसके जरिए वीडियो बिना किसी साउंड के भी भेजे जा सकते हैं, लेकिन अभी तक यह याहू का यह Livetext ऐप कुछ ही देशों तक सीमित था। अभी तक यह केवल हांगकांग आइट्यून्स स्टोर पर उपलब्ध था। इसके साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और फ्रांस में उपलब्ध था। जहां पर यह ऐप काफी पसंद किया गया। इस संबंध में याहू के डायरेक्टर, प्रोड्यूस मैनेजमेंट अर्जुन सेठी का कहना है कि इन देशों में Livetext ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए इसे ग्लोबल करने का मन बनाया। इससे यह दुनिया के कुछ देशों में नहीं बल्िक पूरी दुनिया में आसानी से यूज किया जा सकेगा। इस दौरान उनका कहना यह भी है कि आज याहू एक बड़े मुकाम पर है। उसका यह Livetext ऐप वीडियो आडियो के अलावा और भी कई तरीकों से सहायक होगा। ऐप पसंद किया जा रहा
गौतरलब है कि Livetext ऐप की लॉन्च से पहले याहू मैसेंजर व्हाट्स एप, हैंगआउट्स और फेसबुक जैसे मैसेंजर के आने के कारण पिछड़ गया था। इसके डेस्कटॉप मैसेंजर की लोकप्रियता काफी कम हो गई थी। ऐसे में याहू ने भी मोबाइल ऐप्स की दुनिया में अपना Livetext ऐप लॉन्च किया। जिससे उसका यह Livetext ऐप काफी पसंद किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि याहू का Livetext ऐप स्काइप, वाइबर या फेसटाइम की तरह, वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन यह फ्री एप वाइ-फाइ या सेल्यूलर कनेक्शन का इस्तेमाल करता है। याहू कंपनी का दावा है कि उसने कम्युनिकेशन का एक एक्सप्रेसिव तरीका मोबाइल ऐप जरिए पेश किया है।
Hindi News from Technology News Desk