आज के बढते टेक्‍नोलॉजी के दौर में बच्‍चों के गुमराह होने के चांसेज ज्‍यादा होते हैं. जिससे अक्‍सर माता पिता चिंतित होते हैं कि उनके बच्‍चे मोबाइल कंप्‍यूटर आदि पर क्‍या कर रहें और क्‍या देख रहे हैं लेकिन अब उन्‍हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हाल ही में ई-कवच ऐप लॉन्‍च हुआ है. जिससे अब पैरेंट्स को पता चल जाएगा कि उनके बच्‍चे क्‍या देख रहे हैं. इतना ही नहीं वह उनके मोबाइल पर सोशल मीडिया की बेवजह की साइट्स पर बैन भी लगा सकते हैं.


पैरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहींजी हां आज के दौर में जितना टेक्नोलॉजी बढ रही है उसमें बच्चों के गुमराह होने के आसार अधिक होते हैं. जिसे लेकर आज तमाम माता पिता ऐसे हैं जो इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि उनके बच्चे सोशल साइट्स पर क्या देख रहे हैं, क्योंकि कई बार बच्चे चोरी छुपे नुकसान वाली चीजें देखते हैं. जिनके बारे में उन्हें कुछ खास पता भी नहीं होता है, लेकिन अब पैरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां अब पैरेट्स की परेशानी का हल मिल गया है. हाल ही में दिल्ली में सर्टस टेक्नोलाजी ने ई-कवच ऐप लॉन्च किया है. अब पैरेट्स बच्चों की हर ऑनलाइन एक्टिविटी का पता कर सकते हैं. इसके अलावा वे बच्चे की कॉल व एसमएमएस की भी जानकारी आसानी से कर सकते हैं.इंटरनेट से जुड़ी गतिविधियों पर नजर
ई कवच के अलावा भी कई नयी कंपनियां काफी अच्छे मोबाइल ऐप्लिकेशन लेकर आ रही हैं. जिनसे माता-पिता हर पल बच्चों की इंटरनेट से जुड़ी गतिविधियों नजर रख सकते हैं. इतना ही नहीं इन ऐप को डाउनलोड करने के बाद वे बच्चों के मोबाइल पर  नुकसान करने वाली सामग्रियों और अन्य चीजों पर बैन भी लगा सकते हैं. बतातें चलें कि इससे करीब 3 साल पहले 2012 में अमेरिका में तैयार हुआ ऐप ममा बीयर भी कुछ ऐसा ही था. इस ऐप्लीकेशन को लॉन्च करने के बाद सभी सोशल मीडिया साइट्स पर नजर आसानी से रखी जा सकती थी.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh