एक मिनट में ही 2D वीडियो बदल जाएगा 3D में
तैयार किया नया सॉफ्टवेयर
Massachusetts Institute of Technology (MIT) और Qatar Computing Research Institute (QCRI) ने मिलकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसके चलते कोई भी वीडियो गेम ऑटोमेटिक 2डी से 3डी में बदल जाएगा। हालांकि इसके लिए 3डी डिवाइस होना बहुत जरूरी है, जैसे कि 3डी टीवी। एमआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर Wojciech Matusik ने बताया कि, 'आजकल ज्यादातर सभी टीवी 3डी आ रही हैं। ऐसे में अगर हम इन डिवाइसेस में 2डी वीडियो गेम को 3डी में चलाकर देखें तो एक अलग ही अनुभव मिलता है।
क्या है यह नई टेक्नोलॉजी
रिपोर्ट की मानें, तो 3डी वीडियो गेम में जब प्लेयर आगे बढ़ता है। तो गेम में मैप अपने आप एडजस्ट होता जाता है। इनमें से जो 3डी सीन होते हैं, उन्हें यह 2डी प्रोजेक्शेन में ले आता है। ऐसे में रिसचर्स ने ठीक इसका उल्टा प्रोसेस रन कराया। वह 2डी सीन को 3डी में बदल रहे हैं। वैसे रिसचर्स ने इससे पहले भी इस तरह के प्रोजेक्ट पर वर्क किया था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। लेकिन अबकी बार दावा किया जा रहा कि यह वीडियो गेम के लिए पूरी तरह से एप्लॉई हो सकता है।