40 साल बाद पाकिस्तान में रिलीज होगी 'शोले'
पाकिस्तान में रिलीज होगी शोलेभारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने वाली फिल्म शोले को अब पाकिस्तानी दर्शकों के लिए रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म आज तक आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन अब एक फिल्म वितरक नदीम मांडवीवल्ला ने इस फिल्म को आगामी 20 मार्च को पाकिस्तान में रिलीज करने का फैसला लिया है. मांडवीवल्ला इंटरटेनमेंट के मालिक नदीम मांडवीवल्ला ने बताया पाकिस्तानी दर्शको ने अब तक इस फिल्म को पायरेटेड डीवीडी और अन्य तरीकों से ही देखा था. लेकिन अब पाकिस्तानी दर्शक इस फिल्म को सिनेमाहॉल में देख पाएंगे. हर दूसरे पाक नागरिक ने देखी फिल्म
मांडवीवल्ला ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस फिल्म को हर दूसरे पाकिस्तानी दर्शक ने देखा है या फिर इस फिल्म के बारे में जानता है. इसलिए उन्हें लगा कि क्यों ना इस फिल्म को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भी लांच किया जाए. क्योंकि शोले को बड़े पर्दे पर देखने का अपना ही मजा है. इस फिल्म को रमेश सिप्पी और उनके पिता जीपी सिप्पी ने 1975 में बनाया था और शोले ने अपने टाइम में बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
Hindi News from Entertainment News Desk