अब मनुष्यों की तरह घर या रेस्तरां में खाना भी परोसते नजर आएंगे रोबोट, वैज्ञानिकों ने बनाया नया सिस्टम
कानपुर। टेक्नोलॉजी हर दिन तेजी से आगे बढ़ने के साथ हमारे काम को और आसान बनाती जा रही है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि आज के समय में लगभग सारा तकनीक पर आधारित हो गया है। जब हम विज्ञान की ओर एक बार नजर डालते हैं तो देखते हैं कि दुनिया अब कितना आगे निकल चुकी है। इसी तरह, रोबोट भी हमारे जीवन में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब वह दिन भी दूर नहीं है जब मनुष्यों की जगह पर घर या रेस्तरां में रोबोट ही खाना परोसते हुए नजर आएंगे। जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ऐसा जल्द ही होने वाला है। दरअसल, भारतीय मूल के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर कुछ बड़े वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जो रोबोट को यह सिखाएगा कि मुश्किल परिस्थितियों (डिनर टेबल सजाना और भोजन परोसना) में कैसे काम किया जा सकता है।
सामान को एक जगह से दूसरे जगह पर भी ले जाने में सक्षम होंगे रोबोटअमेरिका की मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने &र्प्लांनग विद अन्सर्टेन स्पेसिफिकेशंस&य (पीयूएनएस) नाम का एक नया सिस्टम तैयार किया है, जो रोबोट्स को मनुष्यों की तरह योजनाबद्ध तरीके से काम करने में सक्षम बनाएगा। वहीं, आइईईई रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन लेटर्स नाम के जर्नल में छपी एक स्टडी में यह भी बताया गया है कि इस आधुनिक सिस्टम से लैस रोबोट किसी भी सामान को जरुरत के अनुसार एक जगह से दूसरे स्थान पर रखने में भी सक्षम होंगे।