कैशलेस हुआ PM मोदी का चायवाला, अब उसकी दुकान पर होगा डेबिट कार्ड व पेटीएम से पेमेंट
चायवाले के रूप में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कैशलेस इंडिया की ओर देश की जनता को ले जा रहे हैं। उनकी इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हो रहे हैं। तेजी से लोग कार्ड स्वाइप मशीन के साथ ही पेटीएम के ई-वॉलेट की सर्विस को अपना रहे हैं। ऐसे में भला प्रधानमंत्री नरेंद्र के चायवाले किरण महीदा कैसे पीछे रह सकते हैं। यह वही चाय वाले हैं जो वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन भरने के समय उनके प्रस्तावक बने थे। तभी से किरण महीदा का नाम चर्चा में छा गया था और उन्हें लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चायवाले के रूप में पहचानने लगे थे। ऐसे में किरण महीदा पीएम मोदी के मिशन में न शामिल हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता है।
महीनों की चाय उधार
हाल ही में किरण महीदा ने अपनी चाय की दुकान पर कार्ड स्वाइप मशीन के साथ ही पेटीएम के ई-वॉलेट की सर्विस शुरू कर दी है। जिससे अब यहां पर लोग डेबिट कार्ड से पेमेंट करके आराम से चाय पी सकेंगे। उनका कहना है कि उनकी दुकान पर हर दिन बड़ी संख्या में चाय पीने वालों की भीड़ होती हैं। यहां पर लोगों का महीनों की चाय उधार चलती है। उनके कस्टमर काफी इमानदार हैं और वे हर महीने अपना पेमेंट कर जाते हैं। इसके अलावा वह भी पिछले कई सालों से अपने इस चाय के व्यवसाय का इनकम टैक्स भर रहे हैं। ऐसे में एक देश का नागिरक होने की वजह से उनके भी कुछ फर्ज हैं। देश को आगे बढ़ाने में लोगों को प्रेरित करने में वह भी शामिल हो गए हैं। वह अपने हर कस्टमर को कैशलेस होने के फायदे बता रहे हैं।