बिना लाइन में लगे शिरडी वाले साईंबाबा की वीआईपी आरती वालों को अब 500 रुपये का शुल्‍क देना होगा. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट एसएसएसटी के अनुसार सुबह 4.30 बजे साईंबाबा मंदिर में ककड़ आरती के लिए वीआईपी पास उन्‍हें ही मिलेगा जो 500 रुपये का शुल्‍क चुकाएंगे.


और आरती के लिए अलग शुल्कएसएसएसटी के पदाधिकारी अजय मोरे ने बताया कि दोपहर 12 बजे होने वाली मध्याह्न आरती, सूर्यास्त के टाइम धूप आरती और रात 1.30 बजे सेज आरती के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा. ये सभी शुल्क बिना लाइन में लगे वीआईपी पास वालों के लिए है. लाइन में लग कर आरती करने वाले श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.वीआईपी दर्शन के लिए पहले की तरह 100 रुपयेएसएसएसटी ने 2010 में दर्शन के लिए वीआईपी पास के शुल्क बढ़ाए थे. पहले शनिवार और रविवार को ही वीआईपी आरती के लिए शुल्क निर्धारित था लेकिन अब नया शुलक सातों दिन लागू होगा. प्रति व्यक्ति वीआईपी दर्शन के लिए पहले 100 रुपये देना होता था जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.भीड़ प्रबंध के लिए कर रहे प्रयोग
मंदिर प्रशासन ने कहा कि आरती के टाइम भीड़ प्रबंधन के लिए वीआईपी शुल्कों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसा करके भगदड़ की आशंका काफी कम हो जाएगी. उम्मीद है कि बढ़े हुए शुल्क के बाद आरती के लिए वीआईपी पास के लिए कम लोग आएंगे. इससे चारों ओर दूर तक लोग आरती का नजारा देख सकेंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh