फेल हुए रामदेव के दावे, टेस्ट में पास नहीं हो सका पतंजलि आटा नूडल्स
करीब तीन गुना अधिक भले ही योगगुरु स्वामी रामदेव पतंजलि को प्रोडक्ट के सेफ होने का दावा करते हैं, लेकिन हाल ही में उनका ये दावा खोखला साबित हो गया है। हाल ही में पतंजलि आटा नूडल्स घटिया पाया गया है। वह भी नेस्ले की मैगी तरह ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के मानकों पर खरा नही उतरा हैं। हाल ही मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स की जांच की। इस दौरान पतंजलि आटा नूडल्स में ऐश कंटेंट की मात्रा अधिक पाई गई। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह निर्धारित सीमा से लगभग तीन गुना अधिक है। कहा जा रहा है कि यह ऐश की मात्रा अधिक होने से यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय है। रामदेव ने साधी चुप्पी
हालांकि अभी योगगुरु स्वामी रामदेव आटा नूडल्स के जांच में घटिया पाए जाने की बात पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं। उन्होंने फिलहाल इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताते चलें कि हाल ही बीती 5 फरवरी को पतंजलि नूडल्स, मैगी और येप्पी नूडल्स सैंपल के मेरठ में इकट्ठे किए गए थे। इसके बाद इनकी जांच हुई। अधिकारियों का कहना है कि ऐश की नीयत मात्रा 1 फीसदी है, लेकिन इन तीनों में तय मात्रा से अधिक ऐश पाया गया है। सबसे खास बात पतंजलि के आटा नूडल्स में तो मैगी के सैंपल से भी अधिक ऐश पाई गई है।
inextlive from Business News Desk