मॉल में बिल के लिए लाइन लगाने की झंझट होगी खत्म, यह नन्हा रोबोट सेकेंडों में कर देगा कमाल
जापान ने बनाई स्पेशल शॉपिंग बास्केट जो बचाएगी बिलिंग टाइम
शहरों में शॅापिंग मॉल कल्चर काफी पॉपुलर हो गया है। हो भी क्यों न, यहां एसी वाले माहौल में सारे सामने कई तरह के ऑफर्स के साथ जो मिलते हैं। इन खूबियों के बावजूद यहां बिल बनवाने में ग्राहकों का काफी समय बर्बाद होता है। लोग शॉपिंग बास्केट थामे हुए अपने सामान को स्कैन कराने के लिए बहुत इंतजार करते रहते हैं। वीकेंड्स् पर बिलिंग काउंटर का हाल और भी बुरा होता है। बिलिंग में बर्बाद होने वाले समय को बचाने के लिए इलेक्ट्रानिक्स कंपनी पैनासॉनिक ने जापान के शॉपिंग मॉल्स में एक नया और शानदार बिलिंग सिस्टम लगाया है। अब ग्राहकों को मिलेगी एक अनोखी शॉपिंग बास्केट जिसमें सामान रखने के बाद उसे बिलिंग काउंटर पर लगे स्केल एरिया पर रखना भर होगा। इसके बाद वो बास्केट अपने आप नीचे से खुल जाएगी और उसमें रखा सारा सामान अपने आप नीचे लगे हाईटेक कंटेनर में चला जाएगा। इसके बाद यह सिस्टम कुछ ही सेकेंड में बिना किसी सेल्समैन की मदद के बिल बना देगा। इस पूरे बिलिंग सिस्टम की निगरानी करेगा एक छोटा सा राबोट जिसका नाम है Rejo Robo। यह कैसे होगा आगे पढ़ें।
जैस ही कस्टमर का बिल जनरेट होगा। बिलिंग मशीन की स्क्रीन पूरा बिल दिखेगा, जिसकी पेमेंट के लिए ग्राहक को बस अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड या शॉपर्स कार्ड वहां स्वैप कराना होगा। सामान की पेमेंट पूरी करते ही नीचे कंटेनर में रखा सामान खुद ब खुद थैले में पैक होकर ऊपर आ जाएगा। बस फिर क्या अपना सामान उठाइए और चलते बनिए। इस पूरी प्रक्रिया में स्कैन बेस्ड बिलिंग की अपेक्षा करीब आधा समय लगेगा। फिलहाल पैनासॉनिक ने जापान में यह प्रोजेक्ट शुरु किया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि ऐसा बिलिंग सिस्टम जल्दी ही हमारे आपके नजदीकि शॉपिंग मॉल में भी लग जाएगा। तब जाकर हमारी शॉपिंग होगी सच में आसान।