007 जेम्स बॉन्ड की गन लंदन की सेंधमारी में चोरी
लंदन (रॉयटर्स)। पांच बंदूकें जो 'जेम्स बॉन्ड' फिल्मों में इस्तेमाल की गईं थीं, वह चोरी हो गईं हैं। जी हां, यह सुनकर हैरानी होगी लेकिन ऐसा हुआ है। माना जा रहा है कि उन्हें पूर्वी यूरोपीय लहजे वाले संदिग्धों द्वारा उत्तरी लंदन के एक घर से चुराया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि जो बंदूकें चोरी हुईं हैं, उनमें वह भी शामिल है जिसका इस्तेमाल आखिरी बार फिल्म में रॉजर मूरे ने किया था। पुलिस ने बताया कि सारे हथियार डीएक्टिव थे, उनकी कीमत इस वक्त बाजार में 100,000 पाउंड (122,000 डॉलर) से अधिक थी। उन्होंने बताया कि उन हथियारों को सोमवार रात एनफील्ड में घर से चुरा लिया गया है।
सिल्वर रंग की कार में चोरों को भागते हुए देखा गयाचोरी हुई बंदूकों में एक बेरीटा 'चीता' पिस्तौल शामिल थी जो 'डाई अदर डे' फिल्म में दिखाई दी थी। इसके अलावा एक लेजर/साइलेंसर अटैचमेंट और एक लामा 22 के साथ एक बेरेटा 'टॉमकैट' पिस्तौल भी चोरी हुई है, जो उसी फिल्म में इस्तेमाल की गई थी। इसके अलावा, जेम्स बॉन्ड सीरीज 'ए व्यू टू ए किल' में इस्तेमाल हुई वाल्थर पीपीके बंदूक और 'लाइव एंड लेट डाई' में उपयोग हुए रिवॉल्वर स्मिथ और वेस्टन 44 मैग्नम भी चोरी हुए हैं। डिटेक्टिव इंस्पेक्टर पॉल रिडले ने कहा, 'इनमें से कई आइटम ऐसे हैं, जो अब नहीं मिल सकते हैं। जैसे कि मैग्नम दुनिया में अब तक का एकमात्र ऐसा उपकरण है, जिसमें पूरी बंदूक की फिनिशिंग क्रोम से हुई है। इसमें साढ़े छह इंच बैरल और लकड़ी की पकड़ है।' पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने तीन चोरों को बंदूक चुराके सिल्वर कार में भागते हुए देखा गया है।