जी हां! अब आप फेसबुक पर फ्रेंडशिप करने लाइक शेयर और कमेंट करने के अलावा अब आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे.


इंजीनियर्स फीचर कर रहे डिजाइनअपने नेटवर्क के जरिये करोड़ों लोगों को जोड़ने के बाद फेसबुक अब अपने यूजर्स को ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा भी मुहैया कराने वाला है। फेसबुक के इंजीनियर एक ऐसा फीचर डिजाइन कर रहे हैं जिसके जरिये यूजर्स अपनी न्यूजफीड में मौजूद विज्ञापन या पोस्ट से सीधे ही खरीददारी कर सकेंगे. फेसबुक के बयान के मुताबिक, इस फीचर की मदद से खरीददारी के लिए यूजर्स को नेटवर्क से बाहर नहीं आना पड़ेगा. इनीशियल स्टेप्स में इसका इस्तेमाल अमेरिका के छोटे और मंझोले कॉमर्शियल ऑर्गनाइजेशंस में किया जाएगा. इस फीचर में कुछ ही प्रोडक्ट्स की शॉपिंग का ऑप्शन होगा.फेसबुक पेज पर मिली जानकारी


गुरुवार को फेसबुक के पेज पर इस संबंध में जानकारी दी गई. इससे पहले फेसबुक ने अपनी साइट पर खरीददारी बंद की हुई थी. लेकिन इस दिशा में शुरुआती सफलता को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे पहले फेसबुक ने फेसबुक क्रेडिट्स नाम की वर्चुअल करेंसी शुरु की थी जिसके जरिये लोग गेम खरीद सकते थे. एक डॉलर दस फेसबुक क्रेडिट के जितना होता था. हालांकि फेसबुक क्रेडिट की सुविधा को वर्ष 2012 में वापस ले लिया गया और इसकी जगह फेसबुक गेम कार्डस जारी किए गए थे.ट्विटर और एमेजॉन कर रहे एफबी को चैलेंज

इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने साफ कर दिया था कि वह न्यूजफीड में सीधे खरीददारी के फीचर को जारी करने से बचेगा. लेकिन लगता है कि फेसबुक अब ट्विटर और ऑनलाइन रिटेलर कंपनी एमेजॉन के साथ मुकाबले में दबाव महसूस कर रहा है. ट्विटर ने हाल ही में 'बाइ नाउ' नाम का ऑप्शन अवेलेबल कराया है. जिसके जरिये लोग सीधे शॉपिंग कर सकते कर सकते हैं.

Posted By: Shweta Mishra