आपकी पर्सनल जिंदगी को संभालेगा फेसबुक का PA, जानें कैसे करेगा मैनेज
अब फेसबुक करेगा आपकी मदद
फेसबुक अपने यूजर्स के लिए पर्सनल असिस्टेंट की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपकी डायरी को मेनटेन करेगा। साथ ही वह आपकी मदद के लिए परचेजिंग से लेकर रिजर्वेशन तक सबकुछ मैनेज कर सकता है। इस प्रोजेक्ट का नाम M रखा है, जोकि जेम्स बांड की नई फिल्म में जेम्स की सेक्रेटरी बनी मनीपेनी के नाम पर रखा गया है। फिल्म में मनीपेनी जिस तरह से जेम्स बांड की पर्सनल असिस्टेंट रहते हुए सारे काम निपटाती है। ठीक उसी तरह फेसबुक का यह M फीचर यूजर्स को असिस्ट करेगा। फिलहाल कंपनी ने सेन फ्रांसिस्कों के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स पर यह टेस्ट किया है।
कैसे करेगा काम
प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स डेविड मारकस ने बताया कि, कंपनी नई सर्विस M की शुरुआत करने जा रही है। यह एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट होगा जोकि मैसेंजर के अंदर ही उपलब्ध होगा। यह आपके बीहॉफ पर सभी टॉस्क पूरे करेगा। साथ ही आपसे जुड़ी सारी जानकारियां भी अपने पास रखेगा। यह ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा बनाया गया है जो कुछ योग्य और जानकार व्यक्ितयों द्वारा सुपरवाइज किया जाएगा। हालांकि डेविड का यह भी कहना है कि, यह मार्केट में उपलब्ध अन्य AI बेस्ड सर्विस से काफी अलग है। दरअसल M सिर्फ आपके बीहॉफ पर ही कोई टास्क कंप्लीट करेगा।
यह काम भी कर सकता है
डेविड बताते हैं कि, यह आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट्स तो खरीदेगा ही, साथ ही उसे आपके लव्ड वन्स के पास डिलिवर भी कर देगा। यह आपके लिए रेस्टारेंट भी बुक कर सकेगा, साथ ही अगर कहीं बाहर घूमने का प्लॉन हो तो यह रिजर्वेशन की भी सुविधा दे सकेगा। हालांकि अभी यह शुरुआती स्टेज पर है तो सिर्फ 100 लोग ही इसे यूज कर रहे हैं, धीरे-धीरे यह बड़े पैमाने पर शुरु किया जा सकेगा।