अब तो हीरा भी हुआ मुलायम! मोड़ा और खींचा जा सकेगा रबड़ की तरह
वैज्ञानिकों ने टूट जाने वाले हीरे को झुकना सिखाया
वॉशिंगटन (प्रेट्र): दुनिया जानती है कि इस धरती पर पाए जाने वाले सभी तत्वों में हीरा सबसे ज्यादा कठोर और मजबूत होता है। इसकी एक खासियत जल्द टूटना भी है, यानि इसे दबाने पर यह दबता नही बल्कि टूट जाता था। इस खींचने के लिए बाहरी बल का इस्तेमाल करने पर यह टूट जाता है। पर अब वैज्ञानिकों ने पहली बार सुई के आकार के हीरे के टुकड़ों को रबर की तरह खींचने और मोड़लने में सफलता हासिल की है। यही नहीं, फैलने के बाद यह बिना टूटे अपने पुराने आकार में वापस भी लौट आया, जो वाकई चमत्कारिक प्रयोग साबित हुआ। प्रयोग के दौरान इलास्टिक की तरह खींचने पर हीरे के चुंबकीय, इलेक्ट्रिक, थर्मल, ऑप्टिकल, केमिकल फीचर्स में बदलाव भी देखने को मिला। 1 परसेंट भी न दबने वाला हीरा 9 परसेंट तक खींचा और मोड़ा गयारिसर्च टीम के प्रमुख वैज्ञानिक डेनियल बर्नाउली ने कहा, 'सुई के आकार वाले इस हीरे को करीब 9 परसेंट तक मोड़ा जा सकता है। जबकि सामान्य हीरे में एक परसेट से भी कम खिंचाव या झुकाव होता है। हमारे लिए यही पहलू सबसे आश्चर्यजनक रहा। रिसर्च टीम ने केमिकल वेपर डिपोजिशन (chemical vapour depositio) प्रोसेस का इस्तेमाल कर हीरे को मोड़ा है। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता वाले ठोस प्रोडक्ट्स के निर्माण में किया जाता है। हीरे में होने वाले झुकाव को सामान्य आंखों से नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप से मापा गया। हीरे के इस नए फीचर का इस्तेमाल अब सेंसर्स और दवाओं को शरीर में पहुंचाने के लिए बनाए जाने वाले जटिल उपकरणों में किया जा सकता है। इससे मेडिकल सेक्टर को मुश्किल इलाज में काफी मदद मिल सकती है।
How to bend and stretch a diamond. https://t.co/5Nsm6Y93MR pic.twitter.com/Ln4AsnaFiA— Massachusetts Institute of Technology (MIT) (@MIT)यह भी पढ़ें:
इस जापानी आईलैंड पर कीचड़ में मिला ऐसा खजाना जो पलट देगा वर्ल्ड इकॉनमी की तस्वीर!
भारत का यह 700 साल पुराना पेड़ आज वेंटीलेटर पर जी रहा है, देख लो, फिर रहे न रहे!
अब प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगी हमारी दुनिया! वैज्ञानिकों ने खोजा प्लास्टिक खाने वाला एंजाइम