क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनना और उनका टूटना एक निरंतर प्रक्रिया है। ऐसे में इन दिनों क्रिकेटर विराट कोहली का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है विराट बहुत जल्‍द ही क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। अब आप जरूर सोंच रहे होंगे कि विराट सुनील का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे। कोई बात नहीं आइए हम आपको बताते हैं...


1970-71 का रिकॉर्डक्रिकेटर विराट कोहली इधर लंबे समय से कुछ खास रिकॉर्ड को ब्रेक करने में लगे हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के फेमस ओपनर सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले है। सुनील ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड काफी पुराना है। इसे सुनील गावस्कर ने 1970-71 में बनाया था। सुनील ने अपनी चार टेस्टों की सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। इसके अलावा 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। यहां छह टेस्ट मैच खेले थ्ो। जिसमें 91.50 के औसत से कुल 732 रन बनाए थ्ो। इसके अलावा गावस्कर के नाम दोनो ही सीरीज में चार-चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra