अब चीन को नज़र आया मलबा
मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री ने दैनिक प्रेस-ब्रीफ़िंग के दौरान बताया कि नज़र आया मलबा 30 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा है.उन्होंने कहा कि चीन की सरकार इस बारे में और जानकारी देगी.मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-370 ने आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए 239 लोगों के साथ उड़ान भरी थी और इसके एक घंटे बाद ही विमान का संपर्क रडार से टूट गया था.मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''जो ख़बर मुझे अभी मिली है, उसके मुताबिक़ चीन के राजदूत को दक्षिणी गलियारे में कुछ तैरती चीज़ों की तस्वीरें मिली हैं. इसकी पुष्टि के लिए वे अपने जहाज़ भेज रहे हैं.''चीन दुनिया के उन 26 देशों में शामिल है, जो मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की तलाश में जुटे हैं. लापता विमान में सवार ज़्यादातर यात्री चीन के नागरिक हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने उपग्रहों से मिली तस्वीरों के आधार पर कहा था कि पर्थ से दक्षिण-पश्चिम में 1550 मील की दूरी पर कुछ मलबा नज़र आया है.कई जहाज़ और विमान इस मलबे की तलाश में पहले से ही लगे हुए हैं.