अब बिना इंटरनेट होगी दोस्तों से चैट
अब जल्दी खत्म नही होगा डाटा पैकसैन फ्रांसिस्को की कंपनी ओपन गार्डन ने एक इंटरेस्टिंग एप फायर चैट बनाई है. इस एप से यूजर्स अपना डाटा पैक यूज किए बिना दोस्तो से बात कर सकते हैं. यह एप दो यूजर्स के बीच चैट के लिए मोबाइल नेटवर्क, वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्शन का यूज नही करती है. कैसे काम करती है फायर चैट
इस एप को यूज करने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स के फोन्स में वाईफाई और ब्लूटूथ की फैसिलिटी होनी चाहिए. इस चैट को यूज करने के लिए यूजर्स को केवल स्क्रीन नेम चूज करना होता है. यह एप वाई-फाई या ब्लूटूथ की 30 फीट की रेंज में आने वाले यूजर्स से चैट करने देता है. इस एप को सक्सेसफुल बनाने में मेश टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है. इस टेक्नोलॉजी से एप 30 फीट की रेंज में आने वाले स्मार्ट डिवायसेज के बीच एक मिनी इंटरनेट क्रिएट कर देता है. पहाड़ों में भी चलेगी एप
इस एप को यूज करके सबवे, बीच, कैंपिंग बेसमेंट या एयरोप्लेन में भी चैट कर सकते हैं. इन डेस्टिनेशंस में यूजुअल टेलीकम्यूनिकेशन की अवेलेबिलिटी नही होती है. गूगल और एप्पल भी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर और आइट्यूंस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.