आपने अभी तक डीजल और सीएनजी से ही चलने वाली बसें ही देखी व सुनी होंगी। ऐसे में अगर आपसे कोई ये कहे कि आपने गाय के गोबर से चलने वाली बसे देखी हैं तो शायद आपका जवाब नहीं होगा। इतना ही नहीं आप ये सोचेंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। आइए जानें इस बस से जुड़ी हर एक जरूरी बात...


सबसे सस्ता साधन होगी


आपको पता है कि अब गाय का गोबर आयुर्वेदिक औषधियों के अलावा ईंधन के लिए भी इस्तेमाल होगा। इससे अब ट्रांसपोर्ट के लिए बायोगैस तैयार होगी। जिससे बस आदि भी चलाई जा सकेंगी। जी हां अब गाय के गोबर से बसे चलेंगी। कोलकाता की एक कंपनी ने गाय के गोबर से बने बायो गैस से चलने वाली बस तैयार की है। हाल ही में इसका ट्रायल भी हुआ है। जिसमें पहली बस अल्टदंगा से गायरिया तक के लिए रवाना हुई। इससे लोगों को बड़ी खुशी हो रही है क्योंकि इसके चलने से बस आदि में सफर का किराया भी कम होगा। इस बस एक रुपये में 17.5 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। जब कि कोलकाता में बस का न्यूनतम किराया 6 रुपये है। वहीं दिल्ली में सीएनजी बस यात्रियों से 4 किलोमीटर के लिए 5 रुपये या फिर उससे ज्यादा ही लेती हैं। ऐसे में यह बस यात्रियों के लिए देश भर में सबसे सस्ता साधन साबित होगी। बॉस का कारनामा, टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों की कमाई करवा दी चिंदी-चिंदीकिराया सस्ता होने की वजह

वहीं इस बस के निर्माण को लेकर कल्पिक ऊर्जा कंपनी, फोएनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश दास का कहना है कि यह एक अनोखी पहल है। कंपनी इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है। यह बस तैयार हो चुकी है। अब इसके बाद इस तरह की और भी दूसरी बसें जल्दी तैयार होंगी। उनका कहना है कि इसका किराया सस्ता होने का मुख्य कारण एक किलोग्राम बायोगैस को तैयार करने में महज 20 रूपये का खर्च आता है। वहीं एक किलोग्राम बायोगैस से 6 किमी तक का सफर तय होता है। हालांकि इसके सफर का दायरा बढ़ाने वाली तकनीकि पर भी तेजी से विचार विमर्श हो रहा है। वहीं अब सफल ट्रायल के बाद इस दिशा में काफी तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra