अगर आप अकेले ट्रेवल करना पसंद करते हैं तो यह एप आपके लिए एक जरूरी एप है. इससे आप इमरजेंसी सिचुएशंस में अपनी फेमिली और दोस्‍तो को अपनी लोकेशन के बारे में अलर्ट भेज पाएंगे. आइए जानें कैसे काम करती है यह एप...


खतरा दिखते ही सेंड करें अलर्टअगर आप अकेले ट्रेकिंग या रोड ट्रेवलिंग पर निकल पड़े हैं और रास्ते में खतरा महसूस कर रहे है तो आप अपने फोन को एक पैनिक बटन की तरह यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सफर पर निकलने से पहले अपने फोन में एप लांच करनी हो्गी. एप के लांच होते ही फोन की होम स्क्रीन पर एक बटन बन जाएगा जिसे टच करते ही आपके फ्रेंड्स को अलर्ट चला जाएगा. किसको भेजेंगे अलर्टइस एप से फेमिली और दोस्तो को अलर्ट सेंड करने के लिए यूजर्स को अपने खास दोस्तों को एप में एड करना होगा. इसलिए इस एप से आपकी फेमिली और फ्रेंड्स को फॉलो मी मेसेज चला जाएगा. मेसेज मिलते ही आपके फ्रेंड्स को आपकी लोकेशन और खतरे के लेवल आदि की जानकारी मिलती रहेगी. इंस्टेंट अपलोड होंगी पिक्चर्स


अगर आप डेंजर की सिचुएशन की पिक्चर्स या वीडियो बना लेते हैं तो वह तुरंत ही इंटरनेट पर अपलोड हो जाता है. इससे अपराधी की पहचान आसान हो सकती है. मेसेज मिलने के बाद आपके फ्रेंड्स आपकी हैल्प करने के लिए आपस में बात भी कर पांएगे. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra