अब फिरोजपुर को लश्कर की कथित धमकी, रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी
आनंद कुमार ने बुधवार को स्थिति साफ की
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रदेश के संवेदनशील धार्मिक स्थलों व रेलवे स्टेशनों पर हमले की कथित धमकी के मामले में एडीजी एलओ आनंद कुमार ने बुधवार को स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि धमकी वाला पत्र डीआरएम फिरोजपुर को मिला था। जिस पर पंजाब जीआरपी ने अलर्ट जारी किया था। इस पत्र की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए एडीजी, एलओ ने कहा कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, बावजूद इसके पत्र में उल्लिखित जगहों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
धमकी देने वाला नहीं है लश्कर कमांडर
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि डीआरएम फिरोजपुर को भेजे गए पत्र में भेजने वाले ने अपना नाम मौलाना अबू शेख लिखा है। उसने खुद को जम्मू-कश्मीर लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर बताया है। पत्र में यूपी के मथुरा, अयोध्या और वाराणसी के धार्मिक स्थलों समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर हमले की धमकी दी गई है। इसके साथ ही चारों राज्यों के तमाम रेलवे स्टेशन पर भी हमला करने की बात लिखी है। यह हमले 6 जून से 10 जून के बीच करने की धमकी दी गई है। एडीजी ने बताया कि इस पत्र के आधार पर जीआरपी फिरोजपुर ने पंजाब, यूपी, राजस्थान व हरियाणा पुलिस को अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट पर जब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से पड़ताल की गई तो पता चला कि लश्कर-ए-तैय्यबा में अबू शेख नाम का कोई भी कमांडर नहीं है।
बढ़ाई गई सतर्कता
एडीजी आनंद कुमार ने कहा कि इसे लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। यह भी संभव हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो। लेकिन, मामला संवेदनशील होने की वजह से पूरा एहतियात बरता जा रहा है। कहा कि वाराणसी, मथुरा और अयोध्या के सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा सभी रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए है। इसके तहत सभी जगहों पर पुलिस को चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गए हैं। स्टेशनों पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वायड भी ट्रेनों में पैसेंजर्स के सामान की गहन चेकिंग कर रहे हैं।