आज रिलीज होने वाली है बॉलीवुड फिल्म 'जॉली एलएलबी 2'। फिल्म में एक अलग किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार। वैसे अक्षय को जरा हटके एक वकील के रोल में देखना उनके फैन्स के लिए बेहतरीन अनुभव होगा। क्या सोचते हैं आप इस बारे में। अब जब जिक्र उनके वकील के किरदार का हो रहा है तो आंखों के सामने कई फिल्मी वकील किरदार घूमने लगते हैं। फिल्म 'वीर-जारा' में रानी मुखर्जी 'ऐतराज' में करीना कपूर। ये हैं वो किरदार जिन्होंने कोर्टरूम में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब देखना ये है कि क्या अक्षय इंडस्ट्री के इन सभी वकील किरदारों के आगे खुद को बेजोड़ साबित कर पाएंगे। आइए देखें इस 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार का मुकाबला है किन फिल्मी वकीलों से।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Fri, 10 Feb 2017 09:44 AM (IST)
अनिल कपूर (मेरी जंग)बॉलीवुड फिल्म 'मेरी जंग' तो आपको बहुत अच्छे से याद होगी। वही फिल्म, जिसमें अनिल कपूर ने वकील की भूमिका में कोर्ट रूम को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में बतौर वकील अनील कपूर की एक्टिंग और इनकी दलीलें लोगों को बहुत पसंद आईं थीं। बोमन ईरानी (जॉली एलएलबी)फिल्म 'जॉली एलएलबी' में ही अरशद वारसी के साथ एक और एक्टर बड़े वकील की भूमिका में नजर आए। इनका नाम था बोमन ईरानी। ट्रायल कोर्ट बोमन की एक्टिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया और साथ में चौंकाया भी। चौंकाया इसलिए भी, क्योंकि बतौर वकील इनकी एक्टिंग उतनी ही बेहतरीन थी जितनी की किसी कॉमिक रोल में होती है। पढ़ें इसे भी : हॉलीवुड में कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण से आगे दिशा पाटनी
रानी मुखर्जी (वीर जारा)बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म 'वीर जारा' में पाकिस्तानी वकील की भूमिका निभाई। फिल्म में वह एक ऐसे हिंदुस्तानी (शाहरुख खान) का केस लड़ती हैं जिसे जबरन पाक जेल में बंदी बना लिया जाता है। वह न सिर्फ केस लड़ती हैं बल्कि उसे जीतती भी हैं।
अर्जुन रामपाल (फॉक्स)
बॉलीवुड फिल्म 'फॉक्स' में अर्जुन रामपाल ने वकील का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी, लेकिन बतौर वकील अर्जुन रामपाल की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma