आज साइंस इतना आगे बढ़ चुका है कि अब बाजार में ऐसा प्रिंटर आ गया है जो ए-4 साइज में डोसा निकालकर देगा। क्या आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो पढ़िए हमारी ये पूरी खबर।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को दिन पर दिन सरल बनाती जा रही है। आज हम हर काम के लिए किसी न किसी मशीन पर निर्भर है। आज बाजार में हर तरह के गैजेट उपलब्ध है फिर चाहे आपको कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन की जरूरत हो या फिर रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर की। इसी बीच बाजार में एक नया प्रिंटर आया है और यह प्रिंटर साधारण प्रिंटर नहीं है, दरअसल बाजार में एक नया प्रिंटर आ गया है जो अब ए-4 साइज में डोसा निकालकर देगा। सोशल मीडिया पर इस प्रिंटर का प्रमोशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Dosa printer 😳 pic.twitter.com/UYKRiYj7RK

— Samantha /சமந்தா (@NaanSamantha) August 23, 2022


कुछ ने की तारीफ तो कुछ ने बताया यूजलेस
प्रिंटर की प्रमोशन वीडियो देखने के बाद नेटीजेन्स हैरान हो गए। लोग लगातार विडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर ये प्रिंटर एक बार में 20 डोसा निकालकर देगी तो मैं इसे खरीदने वाला हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि ये एक बेकार इनोवेशन है। डोसा बनाने के लिए डोसा बनाना कठिन काम नहीं है बल्कि डोसे का बैटर बनाना कठिन काम है। जैसे रोटी मेकर मशीन आटा गूंद कर भी देती है वैसे ही इस मशीन को भी काम करना चाहिए।

If this machine can make 20 dosais in one go, I may actually buy it https://t.co/eNI3T22LTC

— Jayaprakash Sampath (@JPrakashSampath) August 18, 2022

This is useless innovation. Making dosai is not the hardest part. Preparing batter is the harder work. In Chappathi makers, the machine prepares the dough from flour so it makes sense. Here you have to make batter yourself. This is a மூட்டைப்பூச்சி கொல்லுற மெஷின்

— செந்தில் / Chenthil (@chenthil_nathan) August 18, 2022
एक स्टार्टअप कंपनी ने किया है इन्वेंट
चेन्नई बेस्ड EvoChef नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने ये अनोखी डोसा मेकर मशीन बनायी है। देखने में ये मशीन प्रिंटर जैसे लगती है। इस मशीन से ए-4 साइज के डोसे बनकर निकलेंगे। इस मशीन को EC Flip भी कहा जाएगा और यह मशीन ऑनलाइन 15,999 रूपये में मिलेगी।

Posted By: Kanpur Desk