इस प्रिंटर से निकलेगा ए-4 साइज का डोसा, रियल वीडियो देख इंटरनेट पर लोगों ने किए अनोखे कमेंट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को दिन पर दिन सरल बनाती जा रही है। आज हम हर काम के लिए किसी न किसी मशीन पर निर्भर है। आज बाजार में हर तरह के गैजेट उपलब्ध है फिर चाहे आपको कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन की जरूरत हो या फिर रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर की। इसी बीच बाजार में एक नया प्रिंटर आया है और यह प्रिंटर साधारण प्रिंटर नहीं है, दरअसल बाजार में एक नया प्रिंटर आ गया है जो अब ए-4 साइज में डोसा निकालकर देगा। सोशल मीडिया पर इस प्रिंटर का प्रमोशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Dosa printer 😳 pic.twitter.com/UYKRiYj7RK — Samantha /சமந்தா (@NaanSamantha)
कुछ ने की तारीफ तो कुछ ने बताया यूजलेस
प्रिंटर की प्रमोशन वीडियो देखने के बाद नेटीजेन्स हैरान हो गए। लोग लगातार विडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर ये प्रिंटर एक बार में 20 डोसा निकालकर देगी तो मैं इसे खरीदने वाला हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि ये एक बेकार इनोवेशन है। डोसा बनाने के लिए डोसा बनाना कठिन काम नहीं है बल्कि डोसे का बैटर बनाना कठिन काम है। जैसे रोटी मेकर मशीन आटा गूंद कर भी देती है वैसे ही इस मशीन को भी काम करना चाहिए।
एक स्टार्टअप कंपनी ने किया है इन्वेंट
चेन्नई बेस्ड EvoChef नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने ये अनोखी डोसा मेकर मशीन बनायी है। देखने में ये मशीन प्रिंटर जैसे लगती है। इस मशीन से ए-4 साइज के डोसे बनकर निकलेंगे। इस मशीन को EC Flip भी कहा जाएगा और यह मशीन ऑनलाइन 15,999 रूपये में मिलेगी।