दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने थकान और फैमिली कमिटमेंट्स के चलते डेविस कप में भारत के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है.


इंडिया नही आएंगे जोकोविकविश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से भारत के खिलाफ डेविस कप में खेलने नही आ पाएंगे. दरअसल नोवाक जोकोविक अपनी वाइफ के साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं जो उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. इसके साथ ही सर्बियाई कप्तान बोगडान ओब्राडोविक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जोकोविक डेविस कप में शामिल नही हो पाएंगे क्योंकि वह काफी थके हुए हैं और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. इलिजा बोजोलयाच होंगे शामिल


यूएस ओपन में नोवाक जोकोविक 10वीं रैंकिंग वानी केई निशिकोरी से हार गए थे. इसके बाद डेविस कप में विश्व ग्रुप प्लेऑफ मैच के लिए सर्बिया टीम की तरफ से खेलने के लिए जोकोविक की जगह पर इलिजा बोजोलयाच को भेजा जा सकता है. हालांकि फरवरी में इंडिया के चैलेंजर सर्किट में खेलने वाले सर्बियाई खिलाड़ी बाजोलयाच सर्बिया के रिजर्व खिलाड़ी हैं जो इंडिया में ही मौजूद हैं. सर्बिया के अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे इंडिया

डेविस कप में सर्बिया ने अपनी टीम में 61वीं रैंकिंग के डुसान लाजोविक, 108वीं रैंक के खिलाड़ी फिलिप क्रांजीनोविक और डबल्स एक्सपर्ट नेनाद जिमोनजिक को डेविस कप की सर्बियाई टीम के लिए चुना है. इन खिलांडि़यों में से जिमोनविक के आज बंगलुरू पहुंचने की उम्मीद है. इंडिया की तरफ से उतरेंगे सोमदेव देवबर्मनडेविस कप में इंडिया की तरफ से सोमदेव देवबर्मन और युकी भांबरी सिंगल्स में खेलेंगे. इसके साथ ही डबल्स में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना उतरेंगे. हालांकि पेस के खेलने से इंडिया की मूल टीम में शामिल साकेत मयनेनी का खेलना खतरे में पड़ सकता है.

Hindi News from Tennis News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra