चौथी बार विंबल्डन फाइनल खेलेंगे नोवाक जोकोविक
जोकोविक का शानदार प्रदर्शन
गत चैंपियन नोवाक जोकोविक ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने की रिचर्ड गास्केट की उम्मीदों को तोड़ते हुए विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के 21वीं वरीय गास्केट को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 7-6, 6-4, 6-4 से पराजित किया।
खिताब के लिए 1 और जीत
दो घंटे, 21 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच ने 12 ऐस और 46 विनर्स, जबकि गास्केट ने छह ऐस और 36 विनर्स लगाए। जोकोविक पिछले पांच साल में चौथी बार और कुल 17वीं बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। जोकोविक अब विंबलडन में अपने चौथे खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं। इसके साथ ही जोकोविक का गास्केट पर जीत हार का रिकॉर्ड 12-1 हो गया। फाइनल में उनका सामना स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।