मियामी टेनिस टूर्नामेंट में जोकोविच और सेरेना ने जीते खिताब
इससे पहले भी मरे को हरा चुके हैं जोकोविच
बता दें कि नोवाक जोकोविच ने 7-6, 4-6, 6-0 से एंडी मरे को हराकर पांचवीं बार मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इससे पहले जोकोविच मरे को 17 बार शिकस्त दी चुके हैं. ये इनकी मरे पर 26 मैचों में 18वीं जीत है. इससे पहले इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में के फाइनल और इंडियन वेल्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में मरे को हराया था.
क्या कहते हैं जोकोविच अपनी जीत पर
अपनी इस जीत को लेकर जोकोविच कहते हैं कि उन्होंने तीन बड़े खिताब जीते हैं. इसके अलावा सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मींद वह नहीं कर सकते थे. इसके आगे के लिए उन्होंने इस बात की उम्मींद जताई है कि उनका प्रदर्शन क्लकोर्ट में बराबर होगा. अब फिलहाल जोकोविच दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस साल में इंडियन वेल्स और मियामी मास्टर्स दोनों खिताब जीते हैं. स्काटलैंड के मरे ने जोकोविच पर अपनी आखिरी जीत 2013 में विंबल्डन के फाइनल्स में दर्ज की थी.
सेरेना ने नैवरो को दी मात
वहीं दूसरी ओर बात करें सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की, तो इन्होंने मियामी ओपन के फाइनल मुकाबले में स्पेन की कार्ला सुआरेज नैवरो को मात दी है. सेरेना ने नैवरो को मात देकर अपने कॅरियर का यह आठवां खिताब जीता है. खेल के शुरुआत पर गौर करें तो सेरेना बेहद शानदार फॉर्म में नजर आईं. नैवरो को उन्होंने एक घंटे से भी कम समय में सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हरा दिया.
खिताब में एक कदम और आगे बढ़ीं सेरेना
खेल के दौरान सेरेना ने 29 विनर लगाए. उन्होंने अपनी पहली सर्विस पर 95 फीसदी अंक हासिल किए. फिलहाल इस सीजन में सेरेना का यह दूसरा खिताब है. इस खिताब के लिए उतरने से पहले वह ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने में सफल रही थीं. बताते चलें कि सेरेना के नाम पहले से ही सबसे ज्यादा मियामी ओपन जीतने का रिकॉर्ड था. इस रिकॉर्ड में वो अब एक कदम और आगे बढ़ गईं हैं.