अवैध जमीन खरीदने पर धोनी को मिला नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
गलत तरीके से हुआ आवंटन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर हरमू आवास कॉलोनी में गलत तरीके से जमीन लेने का आरोप है. इस कॉलोनी में धोनी को सरकार की ओर से जमीन पहले से आवंटित थी, जिसके बगल में खाली पड़ी जमीन बाद में उन्हें आवंटित की गई. धोनी को गलत तरीके से जमीन आवंटन का मामला पहले भी उठ चुका है, लेकिन नोटिस पहली बार भेजा गया है. आवास बोर्ड पूरे मामले को गोपनीय रखे हुए है. इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी बड़े अधिकारियों के मोबाइल बंद हैं.
15 दिनों में देना होगा जवाब
दरअसल, प्लॉट आवंटन की पूरी प्रक्रिया ही गलत रही है. आवास बोर्ड ने ऐसे कई आवंटन रद कर दिए हैं. आवास बोर्ड के नए मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप झा ने शिकायतों के आधार पर धोनी के नाम यह नोटिस जारी किया है. वहीं बोर्ड ने आवंटन रद्द करने की चेतावनी भी दी है और उन्हें 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. हाउसिंग बोर्ड के एमडी दिलीप कुमार झा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कट प्लॉट के नाम पर जो जमीन आवंटित की गई है, वह वास्तव में कट प्लॉट नहीं है और इसका आवंटन इललीगल तरीके से किया गया है.