हम भारत के गुलाम नहीं और कश्मीर भारत का नहीं: पाकिस्तान
बातचीत रद्द करना सिर्फ एक बहाना
पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात पर कड़ा रिएक्शन देते हुए भारत ने पाकिस्तान से सचिव स्तर की बातचीत कैंसल कर दी थी. अब्दुल बासित की अलगाववादी नेताओं से बातचीत और भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द किए जाने के फैसले पर तसनीम ने कहा कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने भारत के मामले में दखलअंदाजी नहीं की है. बातचीत रद्द किए जाने का फैसला बस एक दिखावा और बहाना है. यह कोई पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के हाई कमिश्नर और हुर्रियत नेताओं के बीच मुलाकात हुई हो. यह कई सालों से होता आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत का गुलाम नहीं है जो उसे खुश करने के लिए हर काम करे. पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है और कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. कश्मीर का मुद्दा विवादास्पद और पाकिस्तान कानूनी तौर पर उसका दावेदार है.
बॉर्डर पर फिर हुई गोलाबारी
इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा. ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके का है. मंगलवार रात करीब 12 घंटे की शांति के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने मेंढर के हमीरपुर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की.
Hindi News from World News Desk