रीवा स्‍टीनकैंप के परिजनों को न्‍यायाधीश के फैसले पर विश्‍वास नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि कोर्ट ने रीवा स्टीनकैंप की हत्‍या के आरोपी आस्‍कर पिस्‍टोरियस को हत्‍या के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से रीवा के परिजन बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि पिस्टोरियस ने रीवा को गोली मारी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

क्या था मामला
ब्लेड रनर नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस पर गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान जज थोकोजिले  मासिपा ने कहा था कि अभियोजन पक्ष ये साबित नहीं कर पा रहा है कि पिस्टोरियस ने जानबूझकर गर्लफ्रेंड रीवा की हत्या की थी.  
बेटी को न्याय न मिलने से आहत हैं माता-पिता
न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा के पिस्टोरियस को हत्या का दोषी नहीं पाए जाने और उन्हें गैर हरादतन हत्या के कम गंभीर आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद जून स्टीनकैंप ने अमेरिका के एनबीसी न्यूज ए लिटल से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह (फैसला) सही है. जून ने कहा कि उनकी 29 वर्षीय बेटी की मौत बेहद डरावनी, पीड़ादायक और भयानक थी.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma