जेल सिर्फ कैदियों को यातनाएं देने के लिए नहीं बल्‍िक उन्‍हें सुधरने का मौका भी देती है। नार्वे में हेल्‍डेन जेल इसीलिए चर्चित है। यहां पर कैदियों के पैरों में न जंजीर होती है न ही हाथों में बेड़ियां। इन्‍हें घूमने-फिरने की आजादी भी है। पढ़ें पूरी खबर....


लकड़ियों के बने खिड़की-दरवाजों वाले इस जेल में हर चीज व्यवस्थित की गयी है और एक बार को इसे देखने वालों का यहीं रहने का मन कर जाता है। जेल के सेल बिल्कुल ही कॉलेज के हॉस्टल की तरह दिखते हैं। यह पूर्ण रूप से सुनियोजित और अच्छी व्यवस्था वाले लगते हैं। इस जेल में एक कमरा ऐसा भी है जहां सारे कैदी मिलकर वीडियो गेम्स और टीवी देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस जेल में बास्केटबॉल और जिम भी है जहां पर हर प्रकार के खेलों की सुविधाएं उपलब्ध है।
इस जेल का डिजाइन तैयार करने वालों की सोच थी कि अगर बुरे आदमी को सुधारना है तो उसे सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि यहां पर बस प्रशासन ही अच्छा बर्ताव रखता है। आप यहां पर कैदियों को भी संयमित व्यवहार करते हुए देख सकते हैं। वह खुद अपना खाना बनाते हैं और सभी सामान को सुसज्जित और सुव्यवस्थित करके रखते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari