नॉर्थ कोरिया ने दी अमेरिका पर सायबर हमले की धमकी
अमेरिका के साथ बातचीत बंद
नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच खराब हुए रिश्तों के बीच नोर्थ कोरिया ने अपने आधिकारिक बयान में अमेरिका के साथ बातचीत अंतिम रूप से बंद करने का ऐलान किया है. नोर्थ कोरिया की सर्वोच्च मिलिट्री यूनिट नेशनल डिफेंस कमीशन ने आक्रामक बयान में कहा कि गैंगेस्टर सरीखे अमेरिकी प्रशासन के साथ किसी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है. इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के परमाणु और सायबर हमले का जवाब देने की बात कही है. गौरतलब है कि नोर्थ कोरिया की तरफ से यह बयान तब आया है जब अमेरिकन प्रेसीडेंट ने नॉर्थ कोरिया को दुनिया में सबसे अलग-थलग पड़े देश की संज्ञा दी है.
यूएस को मिलेगा करारा जवाब
नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकन पूंजीवादी इस बार अपना अंत देखेंगे. इसके साथ ही कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका की ओर से आने वाले किसी भी तरह के हमले का पूरी ताकत से जवाब देंगे. उल्लेखनीय है कि ओबामा प्रशासन ने सोनी स्टूडियो पर सायबर हमले के लिए प्योंगयेंग को दोषी ठहराया था. लेकिन नॉर्थ कोरिया ने इस हमले से इंकार किया था.