अमेरिका को उत्तर कोरिया की धमकी, एक इंच भी आगे बढ़ा तो होगा न्यूक्लियर अटैक
4 मिनट का वीडियो हाल ही में उत्तर कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को खासा देखा जा रहा है। इसमें अमेरिका को धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि वह अपनी जगह से एक इंच भी बढ़ा, तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला कर देगा। चार मिनट के इस वीडियो में एक सबमरीन से लॉन्च की गई बैलेस्टिक मिसाइल दिखाई गई है, जो वॉशिंगटन को तबाह कर देती है। वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरिया के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है। इसके अंत में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गई हैं। इसके बाद कोरियाई भाषा में मैसेज आता है- अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा, तो हम फौरन न्यूक्लियर अटैक कर देंगे। अमेरिका ने साधी चुप्पी
जनवरी में हाइड्रोजन बम टेस्ट के बाद से नॉर्थ कोरिया कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट कर चुका है। वो साउथ कोरिया और यूएस पर कई बार हमले की वॉर्निंग भी दे चुका है। त्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन इसके पहले भी कई बार धमकी दे चुके हैं। साथ ही वह यह भी कह चुके हैं कि अपने देश की सुरक्षा करना उनका पहला कर्तव्य है। इसलिए वे समय समय पर देश की सुरक्षा के लिए वो तमाम हथियारों के परीक्षण विरोध के बावजूद करते रहेंगे। वहीं उत्तर कोरिया की ओर से मिली परमाणु हमले की धमकी पर अमेरिका ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह पूरी तरह से चुप्पी साधे है।
inextlive from World News Desk