क्या आप उस देश की यात्रा करना चाहेंगे जो दुनिया से अलग-थलग है और जो बार-बार परमाणु परीक्षण कर युद्ध की धमकी देता रहता है? गुजरात के एक युवक ने यही हिम्मत की है। जामनगर के जिगर बरासरा को अकेले घूमना पसंद है। 30 वर्षीय जिगर ने अब तक उत्तरी कोरिया समेत दुनिया के 68 मुल्कों की यात्रा की है।

कुछ दिन पहले वो उत्तर कोरिया पहुंचे और वहां की राजधानी प्योंगयांग को अपने कैमरे में कैद किया।

बरासरा को पर्यटन का यह शौक कैसे चढ़ा? इतने सारे देशों के साथ ही उत्तर कोरिया का उनका अनुभव कैसा रहा, यह दिलचस्प है।

दुनिया के विभिन्न देशों में घूम चुके जिगर बरासरा के साथ इन्हीं सभी बातों पर बीबीसी ने खास बातचीत की।

 

"यहां कोई अपना वाहन नहीं रख सकता। लोगों को घर ख़रीदने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है।"

अधिकतर दुकानें सरकार की हैं और लोग साइकिल पर चलते हैं।

हालांकि, उत्तर कोरिया में आप तस्वीरें आसानी से ले सकते हैं, हालांकि उन्हें सड़कों पर यदि किम जोंग और अन्य नेताओं की प्रतिमा दिखे तो झुक कर सम्मान देना होता है।

इस देश का बाहरी मुल्कों से कोई संपर्क नहीं है, आम तौर पर यहां के लोगों के बाहर जाने पर रोक है और बाहर के लोग यहां आते नहीं। लेकिन कुछ लोग ख़तरा मोल लेकर यह करने की कोशिश करते हैं।

 

सूरज या पॉवर हाउस की जरूरत नहीं, अब यह 'बैक्टीरिया' ही रात दिन बनायेगा बिजली!

 

उत्तर कोरिया में मुफ़्त हैं बिजली पानी

उन्होंने बताया कि यहां जोड़े को शादी के बाद उत्तर कोरियाई नेताओं की प्रतिमा के सामने आशीर्वाद लेना होता है।

इसके अलावा यदि आप ख़ुफ़िया कैमरे में कुछ कैद करते हैं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। एक छोटी सी ग़लती आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।

इतना ही नहीं, उत्तर कोरिया में लोगों के लिए सुविधाएं मुफ़्त हैं। यहां लोगों को बिजली पानी का भुगतान नहीं करना पड़ता और यहां स्वच्छता भी बहुत अधिक है।

 

मेरे मल की सूंघ कर जांच

मैं भाग्यशाली था कि उसी समय मुझे टॉयलेट जाना था। उन्होंने मेरे मल की सूंघ कर जांच की, ये मेरा सबसे वाहियात अनुभव था।

हालांकि दो घंटे बाद मुझे वहां से जाने दिया गया और मेरे पास वहां के पैसे भी नहीं थे। लेकिन डेविड नाम के एक व्यक्ति ने मेरी मदद की।

डेविड एक बार भारत भी आये और संयोगवश वो गुजरात के जामनगर की यात्रा पर पहुंचे।

Posted By: Chandramohan Mishra