किम जोंग तीसरी बार पहुंचे चीन, चिनफिंग को बतायेंगे ट्रंप से हुई मुलाकात की पूरी कहानी
दो दिनों तक बीजिंग में रुकेंगे किम
बीजिंग/सिओल (रॉयटर्स)। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन मंगलवार को एक बार फिर बीजिंग पहुंच गए हैं, वहां वह पिछले हफ्ते अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन में क्या बातचीत की थी, उसके बारे में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को विस्तार से बतायेंगे। बता दें कि यह 2011 में सत्ता संभालने के बाद किम की तीसरी यात्रा है। चीनी मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, किम इस बार दो दिनों तक बीजिंग में रुकेंगे।
कार को बाइक पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने घेरे रखा था
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'हमें आशा है कि यह यात्रा चीन-उत्तर कोरिया संबंधों को और गहरा बनाने में मदद करेगी, इसके अलावा किम के यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती हैं।' बता दें कि किम मंगलवार की सुबह अपने हवाई जहाज से बीजिंग पहुंचे। यहां से वो कार से राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उनकी कार को बाइक पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा था। किम पहली बार मार्च में ट्रेन से चीन पहुंचे थे। उनका दूसरा दौरा मई की शुरुआत में हुआ था। जब वह मार्च में आए थे तो उनका दौरा काफी गोपनीय रखा गया था। यहां तक कि बीजिंग से उनके रवाना होने तक इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।
पिछले हफ्ते ट्रंप से सिंगापुर में हुई थी बातचीत
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में पिछले हफ्ते मंगलवार को बातचीत हुई थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमरीका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक खत्म होने के बाद किम ने ट्रंप को प्योंगयांग का न्योता दिया तो वहीँ ट्रंप ने भी किम को अमरीका आने के लिए निमंत्रण दिया।