उत्तरी अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, ज़िंदगी थमी
कनाडा और अमरीका में इतनी बर्फ़ गिरी है कि सोमवार को 3,000 उड़ानों को रद्द करना पड़ना, लोगों से कहा गया कि वे घरों में ही रहें और स्कूल, कॉलेज बंद रहे.कई जगहों पर दो फ़ीट तक बर्फ़ इकट्ठा हो गई है.-कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में बिजली ग्रिड में खराबी के कारण रविवार रात करीब 90,000 घरों में बिजली बाधित रही. इससे लोगों को खासी परेशानी हुई.-राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक कैंसस शहर में तापमान -22 सेंटीग्रेड तक जा सकता है. ये वर्ष 1912 के रिकार्ड से थोड़ा ही ज़्यादा है जब तापमान -25 सेंटीग्रेड तक चला गया था.-साउथ डकोटा से आ रही खबरों के मुताबिक किसान अपनी गाय, बैलों को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जानवरों पर ठंड का असर पड़ा है.-इंडियाना में कई इलाकों में आपातकाल लागू है. थंडर बे ओंटारियो में सोमवार सुबह तापमान -33 सेंटीग्रेड तक चला गया.
-मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी और केंद्रीय अमरीका में ठंडी हवाओं के कारण ऐसा लग सकता है कि तापमान -51 सेंटीग्रेड तक चला गया है.-अमरीका में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एक वक्तव्य में कहा कि सप्ताह की शुरुआत में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ सकती है.चेतावनी