टेस्ट कीजिए नॉनवेज बिस्किट्स
अब आपको पेटीज, नूडल्स और बिस्किट में भी मीट का स्वाद मिल सकेगा. वेटेनरी मेडिकल युनिवर्स्टी में ये प्रोडक्ट तैयार हो चुके हैं, अब इन्हें बाजार में बेचे जाने की तैयारी है. ये प्रोडक्ट्स बॉडी में प्रोटीन की डेफिशेंसी को पूरा करने में इम्पार्टेंट रोल प्ले करेंगे. इन फूड प्रोडक्ट्स को आप कहीं भी ईजिली कैरी कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स हेकटिक लाइफ शेड्यूल में आपकी बॉडी के लिए जरूरी प्रोटीन प्रोवाइड करते हैं. सपोस कीजिए ऑफिस के बिजी शेड्यूल में लंच के अलावा आप अपनी सीट से हिल नहीं सकते हैं तो आप इन बिस्किट्स को खाकर अपनी भूख मिटाने के साथ साथ खुद को फिट रख सकते हैं.
युनिवर्स्टी के डॉ. विकास पाठक और डॉ. वीपी सिंह के डायरेक्शन में प्रोटीन की सफिशंट क्वानटिटी वाले मीट मिक्स बिस्किट, पेटीज और नूडल्स तैयार किए गए हैं. डॉ. पाठक के एकार्डिंग, चार महिने पहले बनाए गए इन प्रोडक्ट्स का अब तक कई स्टेप्स में एक्सपेरिमेंट चल रहा था लेकिन अब ये तैयार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि मीट बिस्किट को 6 महीने तक बिना फ्रिज के भी रखा जा सकता है. मीट नूडल्स 4-6 महीने तक चल सकते हैं. अगर पेटीज की बात करें तो पेटीज को लंबे टाइम तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता है. इन सभी प्रोडक्ट्स में 40 से 70 परसेंट तक मीट होगा. इनमें फैट का लेवल बहुत कम रखा गया है.
इन प्रोडक्ट्स में प्रोटीन का लेवल हाई और फैट का लेवल लो होने की वजह से ये होंगे आपके लिए एकदम हेल्दी.