Nokia Lumia 1020 review
विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 6 लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन है. कंपनी कर रही है कि ये बाकि किसी भी स्मार्टफोन के माइक्रोफोन से 6 गुना ज्यादा साउंड प्रेशर झेल सकता है. इससे प्रोफेशनल क्वालिटी की फोचो क्लिक की जा सकती है क्योंकि इसमें प्रोफेशनल क्वॉलिटी इमेज के लिए नया ऐप्लिकेशन भी है.इसमें क्लियरब्लैक और सुपर-सेंसिटिव टच टेक्नॉलजी के साथ 1280x768 WXGA रिजॉल्यूशन वाली 4.5 इंच की अमोल्ड स्क्रीन है. ये कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 से बनी है और स्क्रीन पर धूप में भी देखा जा सकता है. पिक्सल डेंसिटी 334 पीपीआई है.इसमें जिनॉन फ्लैश के साथ नोकिया प्योर व्यू वाला 41 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
ये डुअल-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 2 जीबी रैम है. स्टोरेज 32 जीबी है और मेमरी कार्ड का यूज नहीं किया जा सकता. इसमें एक फीचर डुअल कैप्चर है.बैटरी 2000mAh की है. कंपनी के एकार्डिंग टॉक टाइम 2जी पर 19.1 घंटे और 3जी पर 13.3 घंटे तक है. 63 घंटे तक इस पर गाने सुने जा सकते हैं. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है. इसका वेट 158 ग्राम है.
विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 6 लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन है. कंपनी कर रही है कि ये बाकि किसी भी स्मार्टफोन के माइक्रोफोन से 6 गुना ज्यादा साउंड प्रेशर झेल सकता है. इससे प्रोफेशनल क्वालिटी की फोचो क्लिक की जा सकती है क्योंकि इसमें प्रोफेशनल क्वॉलिटी इमेज के लिए नया ऐप्लिकेशन भी है.इसमें क्लियरब्लैक और सुपर-सेंसिटिव टच टेक्नॉलजी के साथ 1280x768 WXGA रिजॉल्यूशन वाली 4.5 इंच की अमोल्ड स्क्रीन है. ये कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 से बनी है और स्क्रीन पर धूप में भी देखा जा सकता है. पिक्सल डेंसिटी 334 पीपीआई है.इसमें जिनॉन फ्लैश के साथ नोकिया प्योर व्यू वाला 41 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.ये डुअल-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 2 जीबी रैम है. स्टोरेज 32 जीबी है और मेमरी कार्ड का यूज नहीं किया जा सकता. इसमें एक फीचर डुअल कैप्चर है.बैटरी 2000mAh की है. कंपनी के एकार्डिंग टॉक टाइम 2जी पर 19.1 घंटे और 3जी पर 13.3 घंटे तक है. 63 घंटे तक इस पर गाने सुने जा सकते हैं. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है. इसका वेट 158 ग्राम है.
हार्डवेयर को एंहांस करने के चक्कर में नोकिया सॉफ्टवेयर में मात खा गई है. इस कैमरे मे दिया गया डिफॉल्ट कैमरा एप नोकिया प्रो कैम है जिसकी वजह से इसमें बहुत कम ऑप्शंस मिलते हैं और बहुत सारे वो ऑप्शंस नहीं मिलते हैं जो एक साल पुराने नोकिया में मिलते थे.